JNU हिंसा: AIIMS में भर्ती करवाए गए 34 घायलों को मिली छुट्टी, केरल- पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने की निंदा
नयी दिल्लीः जेएनयू में हिंसा के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाए गए 34 लोगों को सोमवार को छुट्टी मिल गई। एम्स के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जेएनयू में हिंसा के बाद 34 लोगों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. घायलों में से चार के […]
नयी दिल्लीः जेएनयू में हिंसा के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाए गए 34 लोगों को सोमवार को छुट्टी मिल गई। एम्स के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जेएनयू में हिंसा के बाद 34 लोगों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था. घायलों में से चार के सिर में चोट लगी थी. उन्हें सोमवार को छुट्टी दी गई.
इधर, हिंसा की केरल और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने निंदा की है. केरल के मुख्यमंत्री ने इसे नाजियों के तरीके का हमला करार दिया. विजयन ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि छात्रों पर हमला असहिष्णुता का एक भयावह प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि संघ परिवार को अपनी शैतानी योजना को खत्म करना चाहिए ताकि विश्वविद्यालयों को रक्तपात से बचाया जा सके.
उन्होंने कहा, जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर नाजियों के तरीके का हमला करने वाले देश में अशांति और हिंसा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं…. हमलावर आतंकवादियों की तरह घातक हथियारों के साथ परिसर में घुसे. उन्होंने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं के घायल छात्र संघ अध्यक्ष को ले जा रही एम्बुलेंस को रोकने की खबरें, उनकी दंगा करने की हद को दर्शाता है.
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हिंसा को बर्बर और अत्याचारी करार दिया और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं.