‘ऑपरेशन मेघदूत” की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून का निधन, PM मोदी ने शोक व्यक्त किया
नयी दिल्लीः सियाचीन में वर्ष 1984 में ‘ऑपरेशन मेघदूत’ की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) प्रेम नाथ हून का मंगलवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून (सेवानिवृत) ने देश को मजबूत एवं […]
नयी दिल्लीः सियाचीन में वर्ष 1984 में ‘ऑपरेशन मेघदूत’ की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) प्रेम नाथ हून का मंगलवार को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून (सेवानिवृत) ने देश को मजबूत एवं सुरक्षित बनाने के लिये महत्वपूर्ण योगदान दिया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि लेफ्टिनेंट जनरल पी एन हून (सेवानिवृत) के निधन से काफी दुखी हूं. उन्होंने पूरे समर्पण के साथ भारत की सेवा की और हमारे देश को मजबूत एवं अधिक सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार एवं मित्रों के साथ है.