JNU हिंसाः अहमदाबाद में ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में हिंसक भिड़ंत, देखें वीडियो

नयी दिल्लीः दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) में हुई हिंसा की आंच अब देश के अन्य शहरों में पहुंच रही है. सोमवार रात कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट भिड़ गए तो वहीं मंगलवार को को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूएआई के छात्र आपस में भिड़ गए. जेएनयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 2:36 PM

नयी दिल्लीः दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(जेएनयू) में हुई हिंसा की आंच अब देश के अन्य शहरों में पहुंच रही है. सोमवार रात कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुट भिड़ गए तो वहीं मंगलवार को को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूएआई के छात्र आपस में भिड़ गए.

जेएनयू में हुई घटना का विरोध करने मंगलवार को अहमदाबाद में अभाविप के कार्यालय पहुंचे एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हाथपाई हुई. दोनों गुटों में बीच लाठी-डंडे चले तथा जमकर पथराव हुआ. इस दौरान दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गए है. सूचना पाते ही मौकी पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर बितर किया.

इस घटना में एनएसयूआइ राष्ट्रीय महामंत्री निखिल सवानी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें लहुलूहान अवस्था में ले जाया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि एनएसआइयू के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे. तभी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सामने से हमला किया. उन पर लाठियां व पाइप से हमला किया गया. इस हमलें में उनके कई साथी भी घायल हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version