मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में लहसुन की बोरी चुराने के आरोप में किसानों ने सोमवार की कथित रूप से एक व्यक्ति को नंगा कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. इस घटना के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वाईडी नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएल बौरासी ने कहा कि सोमवार को मंडी में लहसुन बेचने आये किसानों ने कथित रूप से लहसुन की बोरी चुराने के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई कर दी.
उन्होंने बताया कि हमने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरु कर दी है. वीडियो के जरिये घटना में शामिल लोगों की पहचान कर दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बौरासी ने बताया कि अभी तक पुलिस को लहसुन चोरी या किसी व्यक्ति की पिटाई किये जाने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.
वहीं, मंडी सचिव जेके चौधरी ने कहा कि यह घटना सोमवार को हुई, जब कुछ किसान मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आये थे. किसानों ने बुगलाड़ी गांव के एक व्यक्ति को लहसुन की एक बोरी चुराते हुए पकड़ लिया. इसके बाद कुछ लोगों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी. बाद में वह व्यक्ति वहां से भाग गया.