ईरान-अमेरिका के बीच तनाव चरम पर, केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को किया आगाह, एडवायजरी जारी

नयी दिल्लीः अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की आशंका से पूरी दुनिया चिंतित है. इस मंगलवार औऱ बुधवार को घटी दो घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी किया है. भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 10:28 AM

नयी दिल्लीः अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की आशंका से पूरी दुनिया चिंतित है. इस मंगलवार औऱ बुधवार को घटी दो घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी किया है.

भारत सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवायजरी इराक में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीयों को अगले आदेश तक इराक की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में इराक में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और वहां यात्रा न करने की सलाह दी गयी. कहा गया है कि बगदाद में हाई कमीशन और इरबिल स्थित काउंसुलेट सामान्य कामकाज जारी रखेंगे और इराक में रह रहे भारतीयों को सभी प्रकार की सेवाएं जारी रखेंगे. बता दें कि अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने अमेरिका में पंजीकृत विमानों के इराक, ईरान और खाड़ी क्षेत्र के ऊपर से गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह कदम इराक में अमेरिकी बलों पर रॉकेट हमलों के बाद उठाया गया. मंगलवार रात ईरान में फिर से अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. बुधवार सुबह तेहरान से यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा एक विमान क्रेश कर गया . इस विमान में 180 यात्री सवार थे. विमान क्रेश होने के थोड़ी ही देर बाद भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी किया.

डीजीसीए ने जारी किया बयान

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने संबद्ध एयरलाइनों के साथ बैठक की और उन्हें सतर्क रहने तथा हर संभव एहतियात बरतने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version