साल का पहला चंद्रग्रहण कल, उपच्छाया होने के कारण नहीं होगा खास प्रभाव
नयी दिल्ली : साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है. भारतीय समय के मुताबिक यह चंद्रग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और और रात के दो बजकर 42 मिनट पर समाप्त हो जायेगा. चूंकि यह उपच्छाया चंद्रग्रहण है इसलिए इसका असर बहुत कम होता है. यह चंद्रग्रहण भारत […]
नयी दिल्ली : साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है. भारतीय समय के मुताबिक यह चंद्रग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और और रात के दो बजकर 42 मिनट पर समाप्त हो जायेगा. चूंकि यह उपच्छाया चंद्रग्रहण है इसलिए इसका असर बहुत कम होता है. यह चंद्रग्रहण भारत के अतिरिक्त अफ्रीका, एशिया सहित यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर देखा जायेगा.
क्या होता है उपच्छाया चंद्रग्रहण
उपच्छाया चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूरज और चांद के बीच पृथ्वी आ जाती है, लेकिन वे तीनों एक सीधी लाइन में नहीं होते हैं, जिसके कारण चांद के सतह पर पृथ्वी के बीच के हिस्से की छाया नहीं पड़ती है, हालांकि चांद के सतह पर पृथ्वी के बाहरी हिस्से की छाया पड़ती है, जिसे उपच्छाया (Penumbra) कहते हैं. यही कारण है कि इस चंद्रग्रहण को उपच्छाया चंद्रग्रहण कहते हैं.
चंद्रग्रहण का समय
कल का चंद्रग्रहण कुल 4 घंटे 01 मिनट का होगा. भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा और रात को दो बजकर 42 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
कैसे देखें चंद्रग्रहण
चंद्रग्रहण को देखने से कोई नुकसान नहीं होता होता है इसलिए अगर कोई चंद्रग्रहण को देखना चाहे तो वह खुली आंखों से इसे देख सकता है. सूर्यग्रहण की तरह इसे नंगी आंखों से देखना नुकसानदायक नहीं है.
2020 में लगेंगे छह ग्रहण
वर्ष 2020 में छह ग्रहण लगेंगे जिसमें से चार चंद्रग्रहण और दो सूर्य ग्रहण होंगे. पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लग रहा है, जबकि दूसरा पांच जून को, तीसरा पांच जुलाई को और चौथा 30 नवंबर को लगेगा. जबकि साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून और दूसरा 14 दिसंबर को लगेगा.