घोषणापत्र पर जनता की राय लेने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया ‘दिल्ली के दिल की बात…” अभियान
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की राय जानने के मकसद से शुक्रवार को ‘दिल्ली के दिल की बात, कांग्रेस के साथ’ नामक अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत कांग्रेस व्हाट्सऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों के माध्यम से लोगों […]
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की राय जानने के मकसद से शुक्रवार को ‘दिल्ली के दिल की बात, कांग्रेस के साथ’ नामक अभियान की शुरुआत की.
इस अभियान के तहत कांग्रेस व्हाट्सऐप, वेबसाइट और सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों के माध्यम से लोगों से राय लेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता और कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत की. थरूर ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों उद्योग जगत के लोगों और अमीरों के साथ विचार-विमर्श कर रहे रहे हैं. लेकिन, हम दिल्ली के आम लोगों के साथ संवाद करेंगे. उन्होंने कहा, आज विश्वविद्यालयों में परिसर की स्थिति खराब है. लोगों की आवाज दबायी जा रही है. ऐसे में सभी लोग अपनी राय दे सकते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम चाहते हैं कि हम यहां एक घोषणा पत्र लायें जिसमें लोगों की अकांक्षाओं और उम्मीदों की झलक हो. आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधते हुए थरूर ने कहा, दिल्ली में ‘झाड़ू का झांसा और कमल ने फांसा’ से लोग परेशान हैं. हम लोगों को यहां एक उम्मीद देना चाहते हैं. चोपड़ा ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक जनता की राय ली जायेगी और फिर लोगों के सुझावों को घोषणापत्र में शामिल किया जायेगा. गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी आठ फरवरी को मतदान है. नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.