नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देविन्दर सिंह का नाम आतंकी अफजल गुरू ने भी कथित तौर पर लिया था. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी भी इसकी जांच चल रही है. दूसरी तरफ देविन्दर के दिल्ली स्थिति घर पर तलाशी के दौरान हथियार मिले हैं. डीएसपी देविन्दर सिंह कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. उन्हें राष्ट्रपति से मेडल मिल चुका है और वह एंटी टेरर ग्रुप के सदस्य भी रहे हैं.
Advertisement
आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देविन्दर सिंह को मिल चुका है राष्ट्रपति मेडल, एंटी टेरर ग्रुप में भी रहे हैं शामिल
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी देविन्दर सिंह का नाम आतंकी अफजल गुरू ने भी कथित तौर पर लिया था. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी भी इसकी जांच चल रही है. दूसरी तरफ देविन्दर के दिल्ली स्थिति घर पर तलाशी के दौरान हथियार मिले हैं. डीएसपी […]
डीएसपी देवेंद्र सिंह को खास जिम्मेदारी दी गयी थी. जिस वक्त विदेशी राजनयिक भारत दौर पर तो उन्हें श्रीनगर रिसीव किया था. एंटी-हाईजैकिंग स्क्वॉड के डीएसपी देविन्दरसिंह को आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जा चुका है. इतना ही नही देविन्दरसिंह एंटी टेरर ग्रुप के भी सदस्य थे. डीएसपी देविन्दर छुट्टी पर चल रहे थे.
सूत्रों के अनुसार कार में सवार आतंकियों के साथ DSP ने 12 लाख रुपये की डील की थी. इसके बदले वो उन आतंकियों को सुरक्षित चंडीगढ़ पहुंचाने वाला था. ये भी कहा जा रहा है कि इस डील को पूरा करने के लिए देविंदर सिंह ने ऑफिस से चार दिनों की छुट्टी भी ली थी. चर्चा यह भी है कि कुख्यात आतंकियों के लिए हथियारों की डील करवाने का जिम्मा भी देविन्दर ने ले रखा था. पुलिस इस मामले में अब आतंकियों के साथ – साथ डीएसपी से भी पूछताछ कर रही है.
भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले को लश्कर और जैश के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. इस हमले में 14 लोगों की जान चल गयी थी. देविन्दरसिंह के आवास से पुलिस ने तीन एके- 47 राइफल और पांच हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं. देविन्दरसिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह आतंकियों के साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहा था. वह आतंकी नवीद अहमद शाह उर्फ नवीद बाबू और रफी अहमद के साथ गिरफ्तार हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement