नयी दिल्ली : संजीव झा दिल्ली विधानसभा के बुराड़ी सीट से विधायक हैं. वे 2015 विधानसभा चुनाप में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़े थे. उनका जन्म एक अगस्त 1979 को बिहार के मधुबनी में हुआ था. वे बिहार और झारखंड के ‘आप’ के प्रभारी भी हैं. वर्तमान में संजीव झा बुराड़ी के संतनगर में रहते हैं. चुनाव जीतने के बाद मई 2015 से वे दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में संसदीय सचिव भी हैं. वे ‘आप’ के प्रवक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं.
संजीव झा ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गोपाल झा को 67950 मतों के अंतर से हराया था. संजीव झा की शिक्षा स्नातक तक है. चुनाव आयोग को दिये घोषणापत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति 8,27,915 रुपये बतायी है.