पाइप से आ रही थी अजीब सी आवाज, पास जाकर देखा तो मिले 18 फीट लंबे 6 अजगर

रायपुर: अजगर, विशालकाय वो भी एक नहीं पूरे छह की संख्या में. क्या होगा यदि आपको अचानक से ऐसा दिख जाए. सांप शब्द सुनते ही अक्सर लोगों की हालत खराब हो जाती है, उसमें भी अजगर का खासा खौफ है क्योंकि ये किसी भी जीव को चाहे वो इंसान ही क्यों ना हो पूरा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 8:29 AM

रायपुर: अजगर, विशालकाय वो भी एक नहीं पूरे छह की संख्या में. क्या होगा यदि आपको अचानक से ऐसा दिख जाए. सांप शब्द सुनते ही अक्सर लोगों की हालत खराब हो जाती है, उसमें भी अजगर का खासा खौफ है क्योंकि ये किसी भी जीव को चाहे वो इंसान ही क्यों ना हो पूरा का पूरा निगल जाता है. वैसे तो इसका बसेरा ज्यादातर जंगल में मौजूद घनी झाड़ियां होती हैं लेकिन इको सिस्टम में बदलाव और जंगलों की लगातार कटाई की वजह से ये विशालकाय सांप मानव बस्तियों का रूख करने लगा है. ऐसा ही कुछ हुआ है ओड़िशा के ढेंकनाल में.

18 फीट लंबा था एक अजगर

दरअसल, बीते दिनों उड़ीसा के ढेंकनाल जिले के गजमारा में बस्ती की पाइपलाइन से अजीब तरह की आवाजें आ रही थीं. लोगों को समझ नहीं आया कि माजरा क्या है. लेकिन जब करीब जाकर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गयी. वहां सांप थे, वो भी विशालकाय अजगर. एक नहीं बल्कि 6 की संख्या में. लोगों ने वन विभाग को बुलाया. रेस्क्यू टीम पहुंची और सांपों को पाइप से निकाला. सभी अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. शेख लालू, जो सांप बचाव दल के सदस्य हैं, उन्होंने बताया कि सभी 6 अजगरों को हमने बचा लिया. इनमें से एक तो 18 फीट लंबा था.

Next Article

Exit mobile version