सीएए प्रदर्शनः कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगा दी फटकार, कहा- जामा मस्जिद पाकिस्तान में नहीं और…

नयी दिल्ली : भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को दिल्ली की अदालत ने पुलिस को फटकार लगा दी. सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि जामा मस्जिद के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन होने से क्या दिक्कत पैदा हो जाती. पुलिस ने ऐसा क्यों होने नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 1:33 PM

नयी दिल्ली : भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को दिल्ली की अदालत ने पुलिस को फटकार लगा दी. सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि जामा मस्जिद के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन होने से क्या दिक्कत पैदा हो जाती. पुलिस ने ऐसा क्यों होने नहीं दिया…

सुनवाई के दौरान कोर्ट में पाकिस्तान का भी जिक्र किया गया. भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर को उभरता नेता भी कोर्ट ने बतादिया. आपको बता दें कि, जामा मस्जिद पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन के कारण चंद्रशेखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें वहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गयी थी. इस प्रदर्शन के बीच दरियागंज में हिंसा की घटना भी हुई.

कोर्ट ने पुलिस से सवाल किया कि किस कानून में लिखा है कि धार्मिक स्थान के बाहर प्रदर्शन करने की इजजात नहीं है ? लोग शांतिपूर्वक कहीं भी प्रदर्शन कर सकते हैं. लोग शांति से कहीं भी प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्र हैं…जामा मस्जिद पाकिस्तान में नहीं है जो वहां प्रदर्शन करने से रोका जाए. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की इजाजत तो पाकिस्तान में भी है.

कोर्ट ने चंद्रशेखर की जमानत याचिका पर सुनवाई को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version