भारत दौरे पर आए दुनिया के सबसे धनी शख्स जेफ बेजोस, महात्मा गांधी को राजघाट पहुंच किया नमन

नयी दिल्लीः दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस भारत दौरे पर पहुंचे हैं. भारत आने के तत्काल बाद उन्होंने दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी मेमोरियल का दौरा किया और बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विवटर एकाउंट पर इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया. अपनी भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 11:08 AM

नयी दिल्लीः दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस भारत दौरे पर पहुंचे हैं. भारत आने के तत्काल बाद उन्होंने दिल्ली के राजघाट में महात्मा गांधी मेमोरियल का दौरा किया और बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विवटर एकाउंट पर इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया. अपनी भारत यात्रा के दौरान बेजोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को नमन कर रहा हूं जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया. महात्मा गांधी के एक वाक्य- ऐसे जिओ जैसे कल तुम्हारा आखिरी दिन हो और ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहोगे. सफेद कुर्ता और नारंगी रंग की जैकेट पहने बेजोस पूरी तरह भारतीय परिधान में नजर आए
बता दें कि जेफ बेजोस ऐसे समय में भारत आए हैं जब देश की एंटी-ट्रस्ट बॉडी- कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया उस मामले को देख रही है जिसमें अमेजन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट पर अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगा है. इस कमीशन ने कहा है कि बिग- ईकॉमर्स कंपनियां भारी- भरकम डिस्काउंट ऑफर न दें और साथ ही अपना डिस्काउंट पॉलिसी स्पष्ट करे.
वहीं, व्याापारियों के संघ ने कहा है कि वो लोग जेफ बेजोस के दौरे के दौरान प्रदर्शन करेंगे. जेफ बेजोस मुंबई में आज एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज जुटेंगे. यहां एआर रहमान परफॉर्म भी करेंगे. बताया जा रहा है कि बेजोस भारत में एमेजॉन द्वारा छोटे एवं मध्यम कारोबारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं. यह कार्यक्रम दिल्ली में बुधवार से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version