नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी 2019 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार में हिस्सा ले सकेंगे. जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं वो साक्षात्कार के लिए अपना समन पत्र 27 जनवरी 2020 से आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ और http://www.upsconline.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.
20 से 29 सितंबर के बीच हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि यूपीएससी ने 2019 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया था. आधिकारिक नोटिफिकेशन में 896 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी थी. बता दें कि हर साल यूपीएससी विभिन्न विभागों में अधिकारियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करती है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के तौर पर तीन चरण होते हैं.
यूपीएससी मुख्य परीक्षा-2019 का परिणाम जानने कि लिए अभ्यर्थी पहले आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाएं. यहां दिए गए लिंक USPC Mains result पर क्लिक करेें और इसके बाद यहां साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर आ जाएंगे.