28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल का शीर्ष कमांडर ढेर

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया, जबकि उसका एक साथी भाग निकलने में सफल रहा. जम्मू क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जिले के गोंडाना इलाके में सेना और पुलिस के […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया, जबकि उसका एक साथी भाग निकलने में सफल रहा.

जम्मू क्षेत्र के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि जिले के गोंडाना इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी. डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का हारून वानी मारा गया जो ए ++ श्रेणी का आतंकवादी था. वह जिले के गट्टा इलाके का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि एक अन्य आतंकवादी बर्फीले क्षेत्रों की ओर भाग गया और उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. कुमार ने कहा कि एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, 73 कारतूस, एक चीनी ग्रेनेड और एक रेडियो सेट बरामद किये गये हैं.

दूसरीओर पुलवामा जिले के अवंतिपुरा इलाके से आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अवंतिपुरा में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान जिले के त्राल इलाके में गुलशनपुरा के जहांगीर अहमद पारे के रूप में हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह त्राल सहित विभिन्न इलाकों में सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों की मदद कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें