15 साल की लड़की को गर्म पानी से नहाना पड़ा महंगा, गीजर से निकली गैस ने ले ली जान
मुंबई में गीजर से निकली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के कारण ऑक्सीजन की मात्रा घटने से एक 15 वर्षीय लड़की की बाथरूम में मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा मुंबई के बोरिवली वेस्ट इलाके में रहने वाली ध्रुवी गोहिल का साथ हुआ. ध्रुवी का इलाज करने वाले डॉक्टर विवेक चौरसिया का कहना है कि […]
मुंबई में गीजर से निकली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के कारण ऑक्सीजन की मात्रा घटने से एक 15 वर्षीय लड़की की बाथरूम में मौत हो गई है.
यह दर्दनाक हादसा मुंबई के बोरिवली वेस्ट इलाके में रहने वाली ध्रुवी गोहिल का साथ हुआ. ध्रुवी का इलाज करने वाले डॉक्टर विवेक चौरसिया का कहना है कि मौत कार्बन मोनो ऑक्साइड की वजह से हुई.
उन्होंने बताया, जब ध्रुवी के परिजनों ने देखा कि वह नहाने में ज्यादा समय लगा रही है तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब ना मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा,तो ध्रुवी अचेत अवस्था में गिरी पड़ी थी. गर्म पानी की वजह से उसके शरीर का दाहिना हिस्सा झुलस गया था.
उन्होंने बताया, बाथरूम गीजर में से निकली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस की वजह से ध्रुवी अचेत हो गई थी. बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उसके दिमाग पर असर पड़ा और उसकी मौत हो गई.
बतातेचलें कियहघटना 3 जनवरी की है. अस्पताल में भर्ती की गई ध्रुवी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. 10 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्भाग्यवश जिस दिन ध्रुवी की मौत हुई, उसी दिन उसका जन्मदिन भी था.