13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी की अजीबोगरीब सलाह, बोले- नोट पर छापें लक्ष्मी की फोटो तो रुपये में होगा सुधार

खंडवाः भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर एक अजीबोगरीब सलाह दी है. उऩ्होंने कहा है कि उन्होंने भारतीय करेंसी की स्थिति को सुधारने के लिए बैंक नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की वकालत की है. बुधवार को खंडवा में ‘स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला’ विषय पर […]

खंडवाः भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर एक अजीबोगरीब सलाह दी है. उऩ्होंने कहा है कि उन्होंने भारतीय करेंसी की स्थिति को सुधारने के लिए बैंक नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की वकालत की है. बुधवार को खंडवा में ‘स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला’ विषय पर भाषण देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो नोट में धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने के पक्ष में हैं.
पत्रकारों ने उनसे डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए की हालत को लेकर सवाल किया था. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नोट पर लक्ष्मी का फोटो होना चाहिए, क्योंकि गणपति विघ्न हटाने के लिए है, परंतु देश की करंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी की फोटो लगाई जा सकता है, इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी.

स्वामी ने दावा किया कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही है, दोनों के वंशज भी एक ही हैं. इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं कि हमारे वंशज एक ही हैं. उन्होंने इंडोनेशिया के नोट पर गणेशजी की फोटो होने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया के 10000 रुपये के नोट पर गणेशजी की फोटो इस बात को प्रमाणित भी करती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम यूनिवर्सल सिविल कोड लाने वाले है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार कहा है की यूनिवर्सल कोड लाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर 95 फीसदी लोगों ने माना कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करेंगे. मुसलमानों की भी यही राय थी. यदि ऐसा ही सबका समर्थन मिलता रहा तो जल्दी ही काशी मथुरा के बारे में भी फैसला हो जाएगा. इस दौरान बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर भी अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि सीएए में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं हैं. इसके लिए कांग्रेस और महात्मा गांधी ने खुद नागरिकता संशोधन कानून के लिए अपील की थी.हिंदुस्तान की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अगर इसी तरह जनसंख्या बढ़ती रही है, तो साल 2025 तक भारत सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला दुनिया का देश बन जाएगा और चीन को पीछे छोड़ देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें