कटक में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ने मालगाड़ी को पीछे से मारी टक्कर, पटरी से उतरी, 15 घायल
भुवनेश्वरः मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ओडिशा में कटक के पास बृहस्पतिवार सुबह भारी कोहरे के बीच एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे यात्री रेलगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए एवं तीन अन्य डिब्बे असंतुलित हो गए जिससे कम से कम 15 यात्री घायल हो गए. रेल अधिकारियों ने पहले […]
भुवनेश्वरः मुंबई से भुवनेश्वर जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ओडिशा में कटक के पास बृहस्पतिवार सुबह भारी कोहरे के बीच एक मालगाड़ी से टकरा गई जिससे यात्री रेलगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए एवं तीन अन्य डिब्बे असंतुलित हो गए जिससे कम से कम 15 यात्री घायल हो गए. रेल अधिकारियों ने पहले बताया था कि हादसे में 25 यात्री घायल हुए हैं लेकिन बाद में घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
गंभीर रूप से घायलों को कटक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच सुबह करीब सात बजे उस समय हुआ जब यात्री ट्रेन मालगाड़ी से जा टकराई. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर काफी कोहरा था लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किस वजह से हुआ.
पूर्व तट रेलवे के प्रवक्ता जे पी मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए दोनों रेलगाड़ियों के स्पीडोमीटर को जब्त कर लिया गया है. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है. दुर्घटनास्थल कटक से करीब 10 से 12 किलोमीटर और भुवनेश्वर 35 किलोमीटर दूर है. इस हादसे के कारण रेल सेवाएं बाधित हो गईं.
पटरी पर मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण पांच रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं. इनमें भुवनेश्वर से मुंबई जाने वाली एलटीटी एसएफ एक्सप्रेस, पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस, धनबाद-भुवनेश्वर राज्यरानी एक्सप्रेस शामिल हैं जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है. मिश्रा ने कहा कि पूर्व तट रेलवे स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का आभारी है जिन्होंने घायलों यात्रियों के बचाव कार्य में मदद की और महान मानवीय मूल्यों को दर्शाया. यात्रियों के संबंधियों को हादसे की जानकारी मुहैया कराने के लिए मध्य रेल ने पांच स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), मुंबई में एलटीटी एवं दादर और निकटवर्ती ठाणे एवं कल्याण स्टेशनों के लिए ये नंबर शुरू किए गए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर हैं:
सीएसएमटी -55993 (रेलवे नंबर) और 022-22624040, दादर- 57390 और 022-24114836, एलटीटी- 62606 और 022-25280005, ठाणे- 61290 और 022-25334840 तथा कल्याण- 63360 और 0251-2311499 मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन मुंबई से चली थी, इसलिए हमने यात्रियों के संबंधियों को जानकारी मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन शुरू की हैं.