Loading election data...

केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक” के दौरान फंसे 107 ट्रेकर्स को वायुसेना ने बचाया

नयी दिल्लीः केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को बचाने में मदद की, बचाये गये लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 8:45 AM
नयी दिल्लीः केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को बचाने में मदद की, बचाये गये लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ किए गए बचाव अभियान के बारे में ट्वीट किया.
भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज दोपहर फंसे अन्य ट्रेकर्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों (02 फ्रांसीसी और 07 चीनी) को सफलतापूर्वक हवाईमार्ग से निकाला गया. लद्दाख की एक बीमार महिला यात्री को वायुसेना के चिकित्सा कर्मियों द्वारा जमीन पर और उड़ान के दौरान आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई.
भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि इसके हेलीकॉप्टरों ने पिछले दो दिनों में 107 लोगों बचाया है. बयान में कहा गया कि भारतीय वायु सेना बचाव अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक कि सभी फंसे हुए ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर्स को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल दिया जाता.

Next Article

Exit mobile version