ट्‌विटर पर टॉप ट्रेंड में #MyClickForJaanu, खूबसूरत तसवीर शेयर कर रहे यूजर्स

#MyClickForJaanu यह हैशटैग आज ट्‌विटर पर टॉप ट्रेंड में है. एक घंटे में ही इस हैशटैग से 3,996 ट्‌वीट हो चुके हैं. कई लोग #MyClickForJaanu हैशटैग से एक तसवीर ट्‌वीट कर रहे हैं, जिसे वे अपने साथी को समर्पित कर रहे हैं. इस हैशटैग से कई सुंदर तसवीरें ट्‌वीट की जा रही हैं, जिसमें खूबसूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 1:26 PM

#MyClickForJaanu यह हैशटैग आज ट्‌विटर पर टॉप ट्रेंड में है. एक घंटे में ही इस हैशटैग से 3,996 ट्‌वीट हो चुके हैं. कई लोग #MyClickForJaanu हैशटैग से एक तसवीर ट्‌वीट कर रहे हैं, जिसे वे अपने साथी को समर्पित कर रहे हैं.

इस हैशटैग से कई सुंदर तसवीरें ट्‌वीट की जा रही हैं, जिसमें खूबसूरत कैप्शन भी दिया जा रहा है. मसलन –
Moturu Balaji ने शाम की तसवीर शेयर की है और लिखा है- प्रकृति की सुंदरता को महसूस करने के लिए कभी देरी नहीं होती है.
Moulik ने सामंता प्रभु के नाम एक बहुत ही खूबसूरत तसवीर शेयर की है.


https://twitter.com/AjithViratSD/status/1218034070195597312?ref_src=twsrc%5Etfw

A j i t h V i r a t S D ने बच्चों की एक खूबसूरत तसवीर शेयर की है जिसमें उन्होंने बच्चों की मुस्कुराहट की प्रशंसा की है.
Samantha Akkineni ने #MyClickForJaanu हैशटैग से समुद्र तट की एक खूबसूरत तसवीर शेयर की है.

Next Article

Exit mobile version