नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि निर्भया मामले में दिल्ली सरकार के अधीन जो भी काम था उसे कुछ घंटों में निपटा दिया गया था. हमने कभी भी इस केस से जुड़े किसी भी मामले को निपटाने में कोई देरी नहीं की. केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में दिल्ली सरकार की भूमिका बहुत संक्षिप्त है. हम यह चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी हो.
Delhi CM&AAP leader Arvind Kejriwal on 2012 Delhi gang-rape case: All the work that was under Delhi govt was completed by us within hours. We never delayed any work related to this case. Delhi govt hardly has an any role in it. We want convicts to be hanged at the earliest. pic.twitter.com/0ukXaYR1wV
— ANI (@ANI) January 17, 2020
गौरतलब है कि आज निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी हो या नहीं इसपर पटियाला हाउस कोर्ट इस पर आज शुक्रवार को विचार करेगा. कोर्ट ने चारों दोषियों की निर्धारित फांसी पर शुक्रवार को दिन के साढ़े तीन बजे तक तिहाड़ जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
निर्भया की मां आशा देवी ने आज केंद्र और दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वे अपने राजनीतिक हित के लिए निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी कर रहे हैं. आशा देवी ने पीएम मोदी से कहा-मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरी बेटी के दोषियों को फांसी दिलवायें. आपने 2014 में कहा था कि बहुत हुआ नारी पर वार… तो आप अपना वादा पूरा करें.
#WATCH Asha Devi, mother of 2012 Delhi gang-rape victim: Till now, I never talked about politics, but now I want to say that those people who held protests on streets in 2012, today the same people are only playing with my daughter's death for political gains. pic.twitter.com/FvaC89TwKI
— ANI (@ANI) January 17, 2020
ज्ञात हो कि कल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने यह कहा था कि अगर दिल्ली सरकार लापरवाही ना करती तो दोषियों को समय पर फांसी होती.