#NirbhayaCase : निर्भया की मां के आरोपों से घबराए केजरीवाल, कहा- हमने केस से संबंधित हर मामले को समय पर निपटाया

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि निर्भया मामले में दिल्ली सरकार के अधीन जो भी काम था उसे कुछ घंटों में निपटा दिया गया था. हमने कभी भी इस केस से जुड़े किसी भी मामले को निपटाने में कोई देरी नहीं की. केजरीवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 1:58 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि निर्भया मामले में दिल्ली सरकार के अधीन जो भी काम था उसे कुछ घंटों में निपटा दिया गया था. हमने कभी भी इस केस से जुड़े किसी भी मामले को निपटाने में कोई देरी नहीं की. केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में दिल्ली सरकार की भूमिका बहुत संक्षिप्त है. हम यह चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी हो.

गौरतलब है कि आज निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी हो या नहीं इसपर पटियाला हाउस कोर्ट इस पर आज शुक्रवार को विचार करेगा. कोर्ट ने चारों दोषियों की निर्धारित फांसी पर शुक्रवार को दिन के साढ़े तीन बजे तक तिहाड़ जेल प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

निर्भया की मां आशा देवी ने आज केंद्र और दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वे अपने राजनीतिक हित के लिए निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी कर रहे हैं. आशा देवी ने पीएम मोदी से कहा-मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरी बेटी के दोषियों को फांसी दिलवायें. आपने 2014 में कहा था कि बहुत हुआ नारी पर वार… तो आप अपना वादा पूरा करें.

ज्ञात हो कि कल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निर्भया के दोषियों की फांसी में देरी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने यह कहा था कि अगर दिल्ली सरकार लापरवाही ना करती तो दोषियों को समय पर फांसी होती.

Next Article

Exit mobile version