Delhi Assembly Election : भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें पूरी लिस्ट

नयी दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशियों के नामों का एलान किया. इस सूची में भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 5:44 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रत्याशियों के नामों का एलान किया.

इस सूची में भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. तिवारी ने बताया कि नयी दिल्ली की सीट से उम्मीदवार की घोषणा जल्द की जायेगी. तिवारी ने बताया कि पार्टी के 57 प्रत्याशियों में 11 अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और चार महिलाएं हैं. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने रोहिणी सीट से उतारा है. वह इसी सीट से विधायक हैं. भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन सीट से उम्मीदवार बनाया है.

इस सूची में पूर्व मेयरों रविंद्र गुप्ता और योगेंद्र चंदोलिया के भी नाम हैं. प्रेस कान्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी.तिवारीने दावा किया कि भाजपा इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. तिवारी कहा कि गुरुवार को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 57 उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. आम आदमी पार्टी पहले ही 70 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. राजधानी में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, तो भाजपा और कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है.

किस सीट से किसे मिला टिकट,देखें लिस्ट : तीमारपुरसे सुरेंद्र सिंह बिट्टू, आदर्शनगरसे राजकुमार भाटिया, बादलीसे विजय भगत, रिठालासे मनीष चौधरी, बवाना (एसटी)से रवींद्र कुमार इंद्राज, मुंडकासे मास्टर आजाद सिंह, किराड़ीसे अनिल झा, सुल्तानपुर माजरा (एससी)से रामचंद्र छावरिया, मंगोलपुरी (एससी)से करम सिंह कर्मा, शालीमार बागसे श्रीमती रेखा गुप्ता, शकूरबस्तीसे डॉएससी वत्स, वजीरपुरसे महेंद्र नाथ पाल, सदर बाजारसे जय प्रकाश, चांदनी चौकसे सुमन कुमार गुप्ता, बल्लीमारानसे श्रीमती लता सोढी, करोलबाग (एससी)से योगेंद्र चंदौलिया, पटेलनगरसे प्रवेश रतन, मोती नगरसे सुभाष सचदेवा, मादीपुर (एससी)से कैलाश सांखला, जनकपुरीसे आशीष सूद, द्वारकासे प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से राजेश गहलोत, पालमसे विजय पंडित, राजेंद्र नगरसे सरदार आरपी सिंह, जंगपुरासे सरदार इमरित सिंह बख्शी, मालवीय नगरसे शैलेंद्र सिंह मोंटी, आरके पुरमसे अनिल शर्मा, नरेला से नील दमन खत्री, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, त्रिनगरसे तिलक राम गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसी तरह वजीरपुर से महेंद्र नागपाल, मॉडल टाउन से कपिल मिश्रा, मटिया महल से रवींद्र गुप्ता, करोलबागसे (एसी) योगेंद्र चंदोलिया, तिलकनगर से राजीव बब्बर, विकास पुरीसे संजय सिंह, उत्तम नगरसे कृष्ण गहलोत, नजफगढ़ से अजीत खरखरी, बिजवासनसे सतप्रकाश राणा, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, देवली (एससी)से अरविंद कुमार, अंबेडकर नगर (एससी)से खुशी राम, ग्रेटर कैलाशसे शिखा राय, तुगलकाबादसे विक्रम बिधूरी, बदरपुर से रामबीर सिंह बिधूरी, ओखला से ब्रह्म सिंह, त्रिलोकपुरीसे किरण वैद, कोंडली (एससी)से राज कुमार ढिल्लो, पटपड़गंजसे रवि नेगी, लक्ष्मी नगर से अभय कुमार वर्मा, विश्वास नगरसे ओपी शर्मा, गांधी नगरसे अनिल वाजपेयी, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन, सीलमपुर से कौशल मिश्रा, घोंडासे अजय महावत, बाबरपुरसे नरेश गौड़, गोकुलपुर (एसी)से रंजीत कश्यप, मुस्तफाबादसे जगदीश प्रधान, करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version