कमला बेनीवाल की बर्खास्तगी राजनीतिक प्रतिशोध का मामला : कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल की बर्खास्तगी के मुद्दे को लेकर केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोला और उसपर राजनीतिक बदले की भावना का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, जिस तरीके से एक महिला राज्यपाल को उनके खिलाफ आरोप लगाने के बाद हटाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:14 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज मिजोरम की राज्यपाल कमला बेनीवाल की बर्खास्तगी के मुद्दे को लेकर केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोला और उसपर राजनीतिक बदले की भावना का आरोप लगाया.

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, जिस तरीके से एक महिला राज्यपाल को उनके खिलाफ आरोप लगाने के बाद हटाया गया वह बहुत ही दुभाग्यपूर्ण है. सरकार राजनीतिक प्रतिशोध दिखा रही है. जनता इस बात को याद रखेगी कि जब वह गुजरात में राज्यपाल थीं तो उन्होंने किस तरह गुजरात में एक सशक्त लोकपाल के लिए लडाई लडी थी.

कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के संवाद विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यदि राज्यपाल कमला बेनीवाल को हटाना ही था तो चंद दिनों पहले उनका तबादला मिजोरम क्यों किया गया था ? यह बदले की राजनीति है.’’ ओझा ने सवाल किया कि क्या जिन आरोपों के आधार पर सरकार ने उने हटाया है उस समय नहीं थे जब वे गुजरात की राज्यपाल थीं या जब राजग सरकार ने उन्हें कुछ समय पहले मिजोरम स्थानांतरित किया था. उन्होंने कहा कि ये सब महत्वपूर्ण सवाल हैं जिसका सरकार को जवाब देना होगा. यह स्पष्ट है कि कुछ राजनीतिक उद्देश्य हैं.

गौरतलब है कि राज्यपाल के तौर पर 87 साल की बेनीवाल की बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई है जब उनका कार्यकाल पूरा होने में महज दो महीने बाकी रह गये थे.

Next Article

Exit mobile version