यूपीएससी मुद्दे पर सरकार शीघ्र करेगी सर्वदलीय बैठक

नयी दिल्लीः सरकार ने यूपीएससी में सीसैट के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक तत्काल बुलाने की विपक्ष की मांग के बीच कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को ही होगी तथा इस मुद्दे पर व्यापक विचारविमर्श के लिए होने वाली सर्वदलीय बैठक की तारीख की घोषणा जल्द ही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 9:28 PM

नयी दिल्लीः सरकार ने यूपीएससी में सीसैट के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक तत्काल बुलाने की विपक्ष की मांग के बीच कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को ही होगी तथा इस मुद्दे पर व्यापक विचारविमर्श के लिए होने वाली सर्वदलीय बैठक की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद के दोनों सदनों में कहा कि जहां तक इस साल का सवाल है तो प्रारंभिक परीक्षा इस समय स्थगित करने की गुंजाइश नहीं है. संसद के दोनों सदनों में आज विभिन्न दलों के सदस्यों की ओर से यह मामला उठाया गया.

नायडू ने कहा कि यूपीएससी के मुद्दे पर गहन अध्ययन और राजनीतिक दलों तथा विभिन्न पक्षों के साथ विचारविमर्श करने की जरुरत है.उन्होंने ने राज्यसभा में कहा सत्र के बाद, सरकार इस पर सभी के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है ताकि इस मुद्दे पर एक आम सहमति बनाई जा सके.’’ संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार के इस संबंध में सही निर्णय किया है और अभी छात्रों की सोच को प्रभावित नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा अगर अंग्रेजी हटा दी जाती है तो आसमान नहीं गिर पडेगा.’’ गौरतलब है कि सरकार ने घोषणा की थी कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के सीसैट के प्रश्न पत्र में अंग्रेजी के अंक ग्रेडिंग के लिए या मेरिट के लिए शामिल नहीं किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version