नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली आज भारत और नेपाल के संयुक्त उपक्रम से निर्मित जोगबानी-विराटनगर में दूसते एकीकृत चेकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे. इससे दोनों देशों के लोगों को आवागमन और व्यापार में सुगमता हासिल होगी. बता दें कि इस प्रोजेक्ट के तहत पहला एकीकृत चेकपोस्ट रक्सौल-बीरगंज के बीच साल 2018 में बनाया गया था.
भूकंप विस्थापितों के लिए पुनर्वास योजना
जोगबानी-विराटनगर एकीकृत चेकपोस्ट का उद्घाटन करने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री नेपाल में आये भूकंप के बाद विस्थापितों के लिए आवास पुनर्निर्माण परियोजनाओं का मुआयना भी करेंगे. बता दें कि गोरखा और नुवाकोट जिलों में भारत सरकार ने विस्थापितों के लिए पचास हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा था जिसमें से 45 हजार घरों का निर्माण पूरा हो चुका है.
Tomorrow PM @narendramodi and @PM_Nepal Shri K.P. Oli will jointly inaugurate the second Integrated Check Post (ICP) at Jogbani-Biratnagar built with Indian assistance to facilitate trade and people’s movement.
The first ICP was built in Raxaul-Birgunj in 2018.
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2020
नेपाल के साथ रिश्ते सुधारने पर रहेगा जोर
प्रधानमंत्री मोदी और केपी शर्मा ओली के बीच इस मुलाकात में संभव है कि कुछ अहम व्यापारिक और रणनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर हो. ये स्पष्ट है कि भारत-नेपाल के बीच दशकों से मजबूत सांस्कृतिक और राजनैतिक संबंध रहा है. हालांकि नेपाल में सत्ता परिवर्तन और सीमावर्ती इलाकों में मधेशी आंदोलन के दौरान भारत की रुख की वजह से नेपाल चीन की तरफ झुका है. भारत इस बदली राजनैतिक स्थिति को बदलना चाहेगा.