दिल्ली के इस भक्त ने सिद्धि विनायक मंदिर में दान किया 35 किलो सोना, कीमत जान हैरान रह जाएंगे
मुंबई: महाराष्ट्र का सिद्धि विनायक मंदिर हमेशा चर्चा में रहता है. विशेषतौर पर सेलिब्रिटी यहां अक्सर पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं. अब ये मंदिर एकबार फिर से चर्चा में है क्योंकि सिद्धि विनायक मंदिर में विराजमान गणपति को एक भक्त ने करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है. भक्त दिल्ली का है लेकिन अभी उसके नाम […]
मुंबई: महाराष्ट्र का सिद्धि विनायक मंदिर हमेशा चर्चा में रहता है. विशेषतौर पर सेलिब्रिटी यहां अक्सर पूजा-अर्चना करते नजर आते हैं. अब ये मंदिर एकबार फिर से चर्चा में है क्योंकि सिद्धि विनायक मंदिर में विराजमान गणपति को एक भक्त ने करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है. भक्त दिल्ली का है लेकिन अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
Maharashtra: A devotee from Delhi has donated gold plating weighing around 35 kg, worth around Rs 14 crores to Mumbai's Shri Siddhivinayak Temple. pic.twitter.com/2eavuvJjmk
— ANI (@ANI) January 21, 2020
भक्त ने चढ़ाया 35 किलो सोना
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले एक शख्स ने सिद्धि विनायक मंदिर में 35 किलोग्राम का सोना चढ़ाया है. इसमें सोने से बनी हुई अलग-अलग चीजें हैं. इसमें गणपति का सिंहासन, दरवाजा, छत्र, वगैरह बना हुआ है. बता दें कि इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी भक्त ने करोड़ों रुपये का दान दिया हो.