जयपुर में 28 जनवरी को राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली

जयपुर : केंद्र की राजग सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को लामबद्ध करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को ‘युवा आक्रोश’ रैली नाम दिया गया है. इसमें मुख्य रूप से युवाओं तथा छात्रों की भागीदारी होगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 1:27 PM

जयपुर : केंद्र की राजग सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवाओं को लामबद्ध करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को ‘युवा आक्रोश’ रैली नाम दिया गया है. इसमें मुख्य रूप से युवाओं तथा छात्रों की भागीदारी होगी.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. युवक कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पायलट ने कहा, ‘‘युवाओं को अहसास रहे कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है. ये मजबूत संदेश राजस्थान की धरती से निकलेगा. 28 तारीख की यह रैली ऐतिहासिक होगी और इसमें भागीदारी मुख्य रूप से नौजवानों की होगी.’

कांग्रेस नेताओं के अनुसार रैली मुख्य रूप से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, देश के खराब होते आर्थिक हालात पर केंद्रित होगी. उन्होंने कहा ‘‘एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले हम चाहते हैं कि एक संदेश केंद्र सरकार को जाए ताकि वह देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सार्थक कदम उठाए.’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘ यह रैली युवा आक्रोश रैली के रूप में आयोजित की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि इस युवा आक्रोश रैली में मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी रहेगी जो राजग सरकार को संदेश देंगे कि राजस्थान का युवा क्या चाहता है.

गहलोत ने कहा कि अपनी तरह की यह पहली रैली राजस्थान में हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र की राजग सरकार ने देश को गुमराह करने के लिए आर्थिक हालात, महंगाई, रोजगार जैसे असली मुद्दों की बजाय किस तरह जानबूझकर राजनीति की है इसे पूरा देश समझ चुका है.

गहलोत ने कहा ‘‘ कभी एनआरसी तो कभी सीएए…. ये कोई मुद्दे नहीं हैं … मुद्दा तो महंगाई और रोजगार है. अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है. राज्यों को केंद्र से मिलने वाला अंशदान लगातार कम होता रहा है. राजस्थान को लगभग 11000 करोड़ रुपये कम मिलेंगे. इन हालात में राहुल गांधी यहां आ रहे हैं ताकि केंद्र सरकार को मजबूर किया जा सके कि वह जनता के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे.’

Next Article

Exit mobile version