बेंगलुरु: मेंगलुरु पुलिस ने आदित्य राव नाम के शख्स को आतंकी साजिरश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आदित्य राव पर आरोप है कि उसने मेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक विस्फोटक उपकरण लगाने की कोशिश की थी. मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा ने कहा कि हमने आरोपी को हिरासत में लिया. हमने पहले उसे बेंगलुरु के जेएमएफसी अदालत में पेश किया. इसके बाद अदालत ने ट्रांजिट वारंट जारी कर दिया.
PS Harsha, Mangaluru Commissioner of Police: We've brought him to Mangaluru from Bengaluru, now the accused is in our custody, our investigation team will interrogate him. We will investigate all aspects, he will be produced before Mangaluru 6th JMFC Court. #Karnataka (22.01.20) https://t.co/EHy3Uu54GV
— ANI (@ANI) January 23, 2020
पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा ने ये भी बताया कि अब आरोपी आदित्य राव को बेंगलुरु से मेंगलुरु ले आया गया है. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है जहां उससे पूछताथ की जा रही है. पीएस हर्षा ने कहा कि हम सभी पहलुओं पर जांच करेंगे. बाद में आरोपी आदित्य राव को जेएमएफसी कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा.