14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग की नोटिस पर बोले कपिल मिश्रा- मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला, बयान पर कायम हू्ं

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के बीच बयानबाजियों और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा से जुड़ा है. दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होेंने कहा कि ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा’. इस बयान की […]

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के बीच बयानबाजियों और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा से जुड़ा है. दरअसल, कपिल मिश्रा ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होेंने कहा कि ‘8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा’. इस बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की गयी.

कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने उन्होंने नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा से उनके ट्वीट पर जवाब मांगा है. आयोग ने उनसे कहा कि वो अपने बयान पर 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण दें.

चुनाव आयोग की नोटिस पर क्या बोले

चुनाव आयोग की नोटिस के बारे में पूछे जाने पर कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘कल रात मुझे चुनाव आयोग का नोटिस मिला. उन्होंने कहा कि मैं कल अपना जवाब दूंगा’. कपिल मिश्रा अपने ट्वीट को लेकर कहना है कि ‘मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा. सच बोलना इस देश में अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने सच बोला है और अपने बयान पर कायम हूं’.

शाहीन बाग पर कपिल ने साधा निशाना

कपिल मिश्रा ने इस दौरान नागरिकता संसोधन कानून को लेकर दिल्ली के शाहीनबाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘शाहीन बाग में सड़कों का अतिक्रमण किया जा रहा है. लोगों को स्कूलों, कार्यालयों और अस्पतालों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है’. उन्होंने मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा.

कपिल मिश्रा ने कहा कि ‘मनीष सिसोदिया जिस बेशर्मी के साथ शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, इसका मतलब ये है कि एक राजनीतिक आंदोलन है’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें