PM Modi का चेहरा इतना चमकता क्याें है? खुद बतायी यह बात…

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने चेहरे के हमेशा चमकते रहने के राज से पर्दा उठाया. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेहनत करता हूं, उससे काफी पसीना निकलता है और उसी पसीने को चेहरे पर मालिश करता हूं, इससे वह चमकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 8:04 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने चेहरे के हमेशा चमकते रहने के राज से पर्दा उठाया. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेहनत करता हूं, उससे काफी पसीना निकलता है और उसी पसीने को चेहरे पर मालिश करता हूं, इससे वह चमकता है.

मोदी ने कहा कि एक बार किसी ने उनसे बहुत साल पहले पूछा था कि उनके चेहरे पर इतना तेज क्यों है? उन्होंने कहा, मैंने बड़ा आसान जवाब दिया था. मैंने कहा कि मेरे शरीर से इतना पसीना निकलता है… मेहनत करता हूं… उसी पसीने से चेहरे पर मालिश करता हूं, इससे वह चमक जाता है.

शारीरिक श्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि एक बालक भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिसे दिन में चार बार पसीना न आये. उन्होंने बच्चों को खड़े-खड़े नहीं, बल्कि बैठकर पानी पीने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पानी का अपना स्वाद होता है और इसे जूस की तरह से आनंद लेकर पीना चाहिए. इससे शरीर को फायदा होता है.

प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा कि कई बार ऐसा होता होगा कि आप दूध को झट से दवा की तरह पी जाते हैं क्योंकि मां कहती है कि जल्दी से पी जाओ. मोदी ने कहा, कभी-कभी तो मां दूध लेकर आती है और कोई काम है या टीवी सीरियल चल रहा है तो मां कहती है कि जल्दी-जल्दी दूध पी ले और आप भी दूध दवाई की तरह पी लेते हैं, क्योंकि मां को सीरियल देखने बैठना है.

उन्होंने कहा कि कौन सा (सीरियल)? ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’. इस दौरान बच्चों ने ठहाके भी लगाये. इस दौरान बच्चों के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थी. ईरानी ने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अभिनय किया था.

Next Article

Exit mobile version