नाईजीरिया में लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत

लागोस : नाईजीरिया में इस महीने लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए आपात उपाय तेज करने की घोषणा की है. नाईजीरिया सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘24 जनवरी, 2020 तक 11 प्रांतों से (इस बीमारी के) 195 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 10:56 PM

लागोस : नाईजीरिया में इस महीने लस्सा ज्वर से 29 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने इस बीमारी से निपटने के लिए आपात उपाय तेज करने की घोषणा की है. नाईजीरिया सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘24 जनवरी, 2020 तक 11 प्रांतों से (इस बीमारी के) 195 सत्यापित मामले और 29 मौतें सामने आयी.’

देशभर में लस्सा ज्वर के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए आपसी तालमेल के वास्ते राष्ट्रीय आपात अभियान केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है. नाईजीरिया इस बीमारी की गिरफ्त में है. लस्सा ज्वर उसी परिवार का है जिस परिवार का इबोला एवं मार्बर्ग विषाणु हैं लेकिन यह कम घातक है.

यह बीमारी चूहे के मलमूत्र के संपर्क में आने से फैलती है. इसके प्रारंभिक लक्षण ज्वर है और गंभीर स्थिति में गंभीर रक्तस्राव होने लगता है और अंग काम करना बंद कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version