इम्फाल : मणिपुर की राजधानी इम्फाल में रविवार को एक आईईडी बरामद किया गया. यह आईईडी सिंगजामेई वाइखोम इलाके में इम्फाल नदी के किनारे बरामद किया गया. हालांकि बाद में इसे सफलतापूर्वक इंफाल के पश्चिमी जिले के लामडिंग इलाके में एक खाली जगह पर बम निरोधक दस्ते द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया.
इस आईईडी की रखे हाने की जानकारी प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक के एक उग्रवादी से पूछताछ के दौरान मिली.आपको बता दें कि प्रीपाक एक उग्रवादी संगठन है जिसने 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया था.