Advertisement
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सात हवाईअड्डों पर 137 उड़ानों से आए 29,707 यात्रियों की जांच की, कोरोनावायरस संक्रमण का मामला नहीं आया सामने
नयी दिल्ली : देश के सात हवाईअड्डों पर कोरोवायरस संक्रमण के संबंध में रविवार तक 137 उड़ानों से आए 29,000 से अधिक यात्रियों की जांच की गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक एक भी मामला सकारात्मक नहीं पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘अबतक कुल 137 उड़ानों के […]
नयी दिल्ली : देश के सात हवाईअड्डों पर कोरोवायरस संक्रमण के संबंध में रविवार तक 137 उड़ानों से आए 29,000 से अधिक यात्रियों की जांच की गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक एक भी मामला सकारात्मक नहीं पाया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘अबतक कुल 137 उड़ानों के 29,707 यात्रियों की जांच की जा चुकी है. रविवार को 22 उड़ानों के 4,359 यात्रियों की जांच की गई. लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया.”
मंत्रालय की ओर से एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि होने के मद्देनजर भारत ने नेपाल की सीमा से सटे जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है. उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट और जौलजीबी में नेपाल के साथ लगती सीमा पर स्वास्थ्य दल तैनात किए गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement