12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली : 2012 के निर्भया मामले में फांसी की सजा पाने वाले दोषियों में से एक मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे सुनवाई करेगी. हालांकि, इस मामले में सोमवार की सुबह भी शीर्ष अदालत में सुनवाई की गयी थी, जिसमें कोर्ट ने याचिकाकर्ता […]

नयी दिल्ली : 2012 के निर्भया मामले में फांसी की सजा पाने वाले दोषियों में से एक मुकेश सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे सुनवाई करेगी. हालांकि, इस मामले में सोमवार की सुबह भी शीर्ष अदालत में सुनवाई की गयी थी, जिसमें कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को जल्द सुनवाई के लिए रजिस्ट्री में अपील करने की बात कही थी.

सीजेआई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि अगर एक फरवरी को फांसी दिया जाना तय है, तो प्राथमिकता के आधार पर मामले की सुनवाई की जानी चाहिए. राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को मुकेश की दया याचिका को खारिज कर दिया था.

मुकेश ने शनिवार को दया याचिका खारिज होने की न्यायायिक समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी थी. दोषी मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा था कि शत्रुघ्न चौहान केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर हमने अनुच्छेद 32 के तहत कोर्ट से दया याचिका के मामले में न्यायिक समीक्षा की मांग की थी. इससे पहले मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन शीर्ष अदालत में खारिज हो चुकी है. दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी देने के लिए डेथ वॉरंट जारी किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें