बोले आसाराम मैं हूं अब भी जवान
जोधपुर:लगातार विवादों में रहने वाले आसाराम को लगता है कि वे अभी भी जवान है. फिलहाल आसाराम यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. उनको ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नामक बीमारी है. अपनी बीमारी के सिलसिले मे वो गुरूवार कोमथुरादास माथुर अस्पताल में न्यूरो सर्जन के पास गये थे. आसाराम जब अपनी बीमारी […]
जोधपुर:लगातार विवादों में रहने वाले आसाराम को लगता है कि वे अभी भी जवान है. फिलहाल आसाराम यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. उनको ‘ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया’ नामक बीमारी है. अपनी बीमारी के सिलसिले मे वो गुरूवार कोमथुरादास माथुर अस्पताल में न्यूरो सर्जन के पास गये थे.
आसाराम जब अपनी बीमारी के सिलसिले में डॉक्टर के पास गये थे तो डॉक्टर सुनील गर्ग ने कहा कि इस उम्र में उनकी सर्जरी नहीं की जा सकती है. तभी आसाराम बोल पड़े अभी तो वे जवान है और उनकी सर्जरी की जा सकती है. जबकि इससे पहले वे सारी बातों का जबाव इशारों से देते हुये खामोश ही बने हुये थे.
73 वर्षीय आसाराम की दवाई का डोज एक दिन में बढा कर तीन गोली कर दिया गया है. यदि वे दवाई नहीं लेते हैं तो उस हालत में दो तरह की सर्जरी की सलाह दी गयी है. एक सर्जरी जोधपुर में तो दूसरी शहर से बाहर हो सकती है.
गौरतलब है कि पिछले साल आसाराम ने गिरफ्तारी के बाद सर्जरी करवाने से इंकार कर दिया था.असाराम ने गुरुवार को डॉक्टर को बताया कि वो पूरी दवाई नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्हें साइड इफेक्ट का खतरा है. अब आसाराम डॉक्टर से फिर से सर्जरी करवाने के लिये कह रहे हैं.