20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली BJP को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने इन दो बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक की सूची से हटाने का दिया आदेश

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने तगड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने बीजेपी को निर्देश दिया है कि वो पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रस्तावित स्टार प्रचारक की सूची से हटाए. चुनाव आयोग ने ये […]

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने तगड़ा झटका दिया है. चुनाव आयोग ने बीजेपी को निर्देश दिया है कि वो पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रस्तावित स्टार प्रचारक की सूची से हटाए. चुनाव आयोग ने ये फैसला दोनों बीजेपी नेताओं के आपत्तिजनक बयानों की शिकायत के बाद किया है.

दोनों ने दिया था विवादित बयान

दरअसल, कल यानी 28 जनवरी को पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश शर्मा ने बयान दिया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो एक दिन में वो शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे लोगों को वहां से हटा देंगे. वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक रैली में विवादित बयान दिया था. उन्होंने वहां जनता से आपत्तिजनक नारे लगवाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें