कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक्टिव मोड में एयरलाइन, इंडिगो ने स्थगित की उड़ान
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एयरलाइन भी अब एक्टिव मोड में हैं. इंडिगो ने कहा कि वह कोलकाता-ग्वांगझोऊ की उड़ानों पर प्रतिदिन नजर रख रही है और फिलहाल उनका परिचालन करती रहेगी. इंडिगो ने एक फरवरी से बेंगलुरू-हांगकांग की उड़ानें निलंबित करने की जानकारी दी. चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के […]
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एयरलाइन भी अब एक्टिव मोड में हैं. इंडिगो ने कहा कि वह कोलकाता-ग्वांगझोऊ की उड़ानों पर प्रतिदिन नजर रख रही है और फिलहाल उनका परिचालन करती रहेगी. इंडिगो ने एक फरवरी से बेंगलुरू-हांगकांग की उड़ानें निलंबित करने की जानकारी दी. चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा कि वह दिल्ली से चेंगदू की उड़ानें एक फरवरी से 20 फरवरी तक स्थगित कर रही है.
दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडोनेशिया के लॉयन एयर समूह ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस के कारण चीन जाने वाले और वहां से आने वाले अपने सभी उड़ानों को निलंबित करेगा . कंपनी के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी . लॉयन समूह के प्रवक्ता दनांग मंदाला प्रिहंतोरो ने बताया, ‘‘एक फरवरी से चीन जाने वाले सभी उड़ान अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर निलंबित रहेगा .’ उन्होंने बताया कि चीन के 15 शहरों के मार्गों पर दर्जनों उड़ानें प्रभावित होंगी.
आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) के वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड की मंगलवार को हुई एक बैठक के बाद यह परामर्श जारी किया गया है. बैठक में होम्योपैथी के माध्यम से संक्रमण की रोकथाम के तरीकों और उपायों पर चर्चा की गई. मंत्रालय ने यह सिफारिश की है कि संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 को रोजाना तीन दिनों तक खाली पेट लिया जा सकता है . परामर्श में कहा गया है कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण फिर भी रहता है, तो इसी खुराक को एक महीने के बाद दोहराया जाना चाहिए.
उसमें कहा गया कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए भी इस दवा को ली जा सकती है. परामर्श में आयुर्वेदिक दवाओं, यूनानी काढ़ा और घरेलू उपचारों का भी सुझाव दिया गया है, जो वायरस के संक्रमणों के लक्षणात्मक इलाज में उपयोगी हो सकते हैं. उसमें यह सलाह दी गई है कि वायु जनित संक्रमणों की रोकथाम के लिए सामान्य स्वच्छता उपाय व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, हाथों को अक्सर साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोना, आंखों, नाक और मुंह को अनधुले हाथों से न छूना और बीमार लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना हैं.
मंत्रालय ने खांसने या छींकने के दौरान चेहरे को ढंकने और यात्रा के दौरान या सार्वजनिक स्थानों पर काम करते समय एन95 मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है. कोरोना वायरस की वजह से चीन में अब तक 132 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 6,000 मामले सामने आ चुके हैं