जब भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी का जिक्र होता है, गांधी की कही उन बातों का जिक्र जरूर होता है जो आज भी ऊर्जा देती है. निराश व्यक्ति में आशा की किरण जगा सकती है. गांधी जी की कही कई ऐसी बातें जो आज के वक्त भी बिल्कुल प्रासंगिक हैं. आज शहीद दिवस है राष्ट्रपति महात्मा गांधी को आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी.
आज के दिन गांधी की चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर गांधी ट्रेंड कर रहे हैं. कई जगहों पर जिक्र है लेकिन गांधी की उन बातों को आज के दिन याद करना बेहद जरूरी है. हम गांधी की उन 10 बातों को आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें पढ़कर आप थोड़ी देर ठहरेंगे, सोचेंगे कि गांधी का नजरिया कितना महान था.
*आजादी का कोई मतलब नहीं, अगर इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो.
*व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
*किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं.
* आपको इंसानियत पर कभी भी भरोसा नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में इंसानियत एक ऐसा समुद्र है जहां अगर कुछ बूंदें गंदी हो भी जाएं तो भी समुद्र गंदा नहीं होता.
* अपने आपको को जीवन में ढूंढ़ना है तो लोगों की मदद में खो जाओ.
* ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
*धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.
*गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
*हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा.
*कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; यह तो बहादुर की निशानी है.