कोरोना वायरस : इंडिगो, एयर इंडिया ने भारत-चीन के बीच तीन मार्गों पर उड़ानें निलंबित की
नयी दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर वहां के लिए इंडिगो ने दो मार्गों और एयर इंडिया ने एक मार्ग पर अपनी उड़ान को निलंबित किया है. इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरु-हांगकांग मार्ग पर एक फरवरी से तथा दिल्ली-चेंगदू […]
नयी दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर वहां के लिए इंडिगो ने दो मार्गों और एयर इंडिया ने एक मार्ग पर अपनी उड़ान को निलंबित किया है.
इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरु-हांगकांग मार्ग पर एक फरवरी से तथा दिल्ली-चेंगदू मार्ग पर एक फरवरी से 20 फरवरी तक उड़ानें निलंबित कर दी गयी हैं. वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान कंपनी ने अपनी दिल्ली-शंघाई की उड़ान को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया है. बहरहाल, इंडिगो ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह कोलकाता-ग्वांगझोऊ की उड़ान संचालित करती रहेगी जिस पर प्रतिदिन नजर रखी जा रही है.
इंडिगो ने एक बयान में कहा, और हम चालक दल के अपने सदस्यों के लिए सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीन में बिना ठहरे हुए वो वापसी की उड़ान से भारत आ जायें. एक सूत्र के मुताबिक, इंडिगो ने थाइलैंड और सिंगापुर जैसे पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत की उड़ानों में काम करने वाले चालक दल के अपने सदस्यों को ग्राउंड पर रहने के दौरान हर समय एन 95 मास्क लगाने को कहा है. हालांकि, उड़ान के समय उन्हें मास्क नहीं लगाने को कहा गया है. एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक, भारत और दक्षिणपूर्वी एशिया के बीच उड़ानों पर सवार चालक दल के सभी सदस्यों को एन 95 मास्क पहनने को कहा गया है.