क्रिकेट के भगवान ने संसद में नहीं दिये दर्शन,राज्यसभा में हंगामा
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को लेकर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया गया. राज्यसभा में सीपीआई के सांसदों ने सचिन और रेखा की गैरहाजिरी पर सवाल उठाया. सांसदों ने संसद में हुगामा करते हुए कहा कि सचिन क्रिकेटर हैं जरूर लेकिन वह अब […]
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को लेकर आज राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया गया. राज्यसभा में सीपीआई के सांसदों ने सचिन और रेखा की गैरहाजिरी पर सवाल उठाया.
सांसदों ने संसद में हुगामा करते हुए कहा कि सचिन क्रिकेटर हैं जरूर लेकिन वह अब एक सांसद भी हैं और उन्हें संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लेना चाहिए. गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर जब से सांसद बने हैं सदन में बहुत कम ही नजर आये. इसी तरह से अभिनेत्री रेखा भी सदन की कार्यवाही से गैरहाजिर रही हैं.
बताया जा रहा है कि सचिन 40 दिनों से गैरहाजिर हैं और उन्होंने बिना सदन को कोई जानकारी दिये गैरहाजिर हैं. बताते चलें कि कल भी राज्यसभा में सचिन और रेखा को लेकर काफी हंगामा हुआ. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लेने पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा की आलोचना की है.
राकांपा नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा, मैं क्रिकेटर के तौर पर सचिन और अभिनेत्री के तौर पर रेखा को काफी पसंद करता हूं, लेकिन राज्यसभा के सदस्य के तौर पर उनका आचरण निंदनीय है. उन्होंने संसद से लगातार अनुपस्थित रहकर संसद और भारतीय संविधान का अपमान किया है. उन्होंने कहा, संसद सर्वोच्च संस्था है जहां कानून पारित किए जाते हैं और हम देश के विकास से जुडे मुद्दों पर चर्चा करते हैं. परंतु हमें उनका (सचिन) विचार देखने को नहीं मिला.
शून्यकाल में माकपा के पी राजीव ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सदन में कई मशहूर हस्तियां एवं मनोनीत सदस्य पिछले कई दिनों से अनुपस्थित हैं. आसन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे सूचना दे कर अनुपस्थित हुए हैं.
इस पर कुरियन ने कहा कि राजीव तथा अन्य सदस्यों ने पहले भी यह मामला उठाया था. उन्होंने इस बारे में जो जानकारी एकत्र की है उसके अनुसार, प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अप्रैल 2012 में इस सदन में मनोनीत किए गए थे. उन्होंने अभी तक मात्र 3 बैठकों में हिस्सा लिया है. कुरियन ने कहा कि तेंदुलकर ने अंतिम बार 13 दिसंबर 2013 को उच्च सदन की बैठक में भाग लिया था.
इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर ने सदन की पिछली 40 बैठकों में भाग नहीं लिया है लेकिन नियम के तहत 60 बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले सदस्य के खिलाफ ही कार्रवाई होती है.
* राज्यसभा के लिए दोनों मनोनित सदस्य
गौरतलब हो कि फेमस क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा राज्यसभा के लिए 2012 में मनोनित हुए हैं. सचिन तेंदुलकर और रेखा को सांसद बना कर उन्हें सम्मानित किया गया. क्रिकेट के मैदान में सचिन ने अपने कैरियर में काफी रिकॉर्ड बनाये हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से माना जा रहा था कि सचिन राज्यसभा में अपना
वक्त देने वाले हैं,लेकिन ठिक इससे उलटा सचिन 2013 में मात्र 3 दिनों के लिए ही राज्यसभा में उपस्थित हुए. वहीं 2014 में सचिन 40 दिनों से गायब हैं.