17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली चुनाव: पहली बार चुनावी सभा में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे नीतीश कुमार, जानें कब

दिल्ली की सियासत में प्रवासी अब निर्णायक भूमिका में आ गये हैं. पंजाबी, जाट, गुर्जर और वैश्य समाज की जगह पूर्वांचली वोटर अब यहां प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं. दिल्ली की 27 सीटों पर पूर्वांचल के लोग चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की स्थिति में हैं. सभी बड़े दलों के बड़े चेहरे पूर्वांचली […]

दिल्ली की सियासत में प्रवासी अब निर्णायक भूमिका में आ गये हैं. पंजाबी, जाट, गुर्जर और वैश्य समाज की जगह पूर्वांचली वोटर अब यहां प्रत्याशियों की किस्मत तय कर रहे हैं. दिल्ली की 27 सीटों पर पूर्वांचल के लोग चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की स्थिति में हैं. सभी बड़े दलों के बड़े चेहरे पूर्वांचली ही हैं.
यही कारण है कि पार्टियां भी अपने आपको बदल रही हैं. सियासी दल भी पूर्वांचल पर जम कर दांव लगा रहे हैं. अलग-अलग सीटों पर उनकी जनसंख्या के हिसाब से टिकट भी बांटे जा रहे हैं. भाजपा ने आठ पूर्वांचलियों को टिकट दिया है. डिप्टी सीएम के सामने उत्तराखंडी को उतारा है. वहीं, आप ने 10 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने भी कीर्ति आजाद को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया है.
प्रवासियों के चलते पहली बार बने नये गठबंधन
प्रवासियों के कारण पहली बार कई नये गठबंधन बने. भाजपा ने पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए जदयू और लोजपा के साथ गठबंधन किया, तो कांग्रेस ने राजद के साथ गठबंधन किया.
सभी दलों में बड़े चेहरे पूर्वांचली
प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव के चलते अब सभी दलों में नेतृत्व की कमान प्रवासियों के हाथ में है. भाजपा और आप की प्रदेश इकाई के मुखिया पूर्वांचली हैं. भाजपा, आप और कांग्रेस ने पूर्वांचलियों के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाये हैं. पूर्वांचलियों की बढ़ती संख्या के कारण ही छठ पूजा भी राजनीति के केंद्र में आयी. वर्ष 2015 में दिल्ली में 73 छठ घाट थे, जो बढ़ कर 1100 से ज्यादा हो गये हैं.
चुनाव में यूपी-बिहार वालों को अपने पक्ष में लाने के लिए भाजपा ने लगाया जोर, योगी और नीतीश करेंगे प्रचार
नीतीश के साथ चुनाव प्रचार करेंगे अमित शाह
दिल्ली में नीतीश कुमार और अमित शाह एक साथ प्रचार करेंगे. नीतीश और शाह दो फरवरी को दिल्ली के बुराड़ी में रैली करेंगे. इसी दिन संगम विहार में भाजपा और नीतीश कुमार की जनसभा तय है. कई अन्य सीटों पर नीतीश, शाह और नड्डा भी जनसभा करेंगे.
मैदान में उतरेंगे मोदी, तीन और चार फरवरी को रैली
दिल्ली चुनाव में मतदान के लिए एक हफ्ते का समय बचा है, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है. मोदी तीन फरवरी को पूर्वी दिल्ली और चार फरवरी को द्वारका में रैली को संबोधित करेंगे.
चार सीटों पर बंगाली बोटर भी डालेंगे असर
आबादी 2001 में
पूर्वांचली 26 लाख
बंगाली 2.08 लाख
तमिल 92 हजार
मलयालम 92 हजार
2011 में जनसंख्या
पूर्वांचली 40 लाख
बंगाली 2.15 लाख
तमिल 83 हजार
मलयालम 88 हजार
फिर बोले कपिल मिश्रा
20% बनाम 80% का मुकाबला
भारत-पाकिस्तान बयान पर काफी बवाल मचने के बाद कपिल ने एक और बयान दिया है. हालांकि, इस बार उन्होंने हिंदू-मुसलमान या भारत-पाक का नाम तो नहीं लिया, मगर कहा कि यह चुनाव 20% बनाम 80% का है. केजरीवाल व सिसोदिया कहेंगे कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ हैं तो क्या 80% जनता चुपचाप देखेगी. शाहीन बाग के पीछे केजरीवाल है. यह सब 20% वोट पाने के लिए किया गया है.
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को कहा आतंकवादी, आप पहुंची आयोग
केजरीवाल को आतंकवादी बताने वाले बयान पर आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है. मुद्दे को लेकर आप ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. दर्ज करायी गयी शिकायत में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर एफआइआर दर्ज कराने की मांग की गयी है.
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, अनुराग ठाकुर व प्रवेश वर्मा को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने को कहा
बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को मिलेगा ई-रिक्शा, 31 जनवरी तक आयोग की वेबसाइट परहोगी बुकिंग
आम आदमी पार्टी की पंचलाइन बदली,नया नारा, अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल , नये कैंपेन के साथ 300 नुक्कड़ नाटक करेगी आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें