गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान मुंबई में गिरफ्तार, AMU में भड़काऊ भाषण देने का आरोप
मुंबईः गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ. कफील खान को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. डॉ. कफील पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में डॉ. कफील […]
मुंबईः गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ. कफील खान को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. डॉ. कफील पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में डॉ. कफील खान के खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
गौरतलब है कि कफील खान को 2017 में बीआरडी कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में सस्पेंड कर दिया गया था. स्पेशल टास्क फोर्स के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि 12 दिसम्बर 2019 को डॉ. कफील खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाब-ए-सैयद गेट पर करीब 600 छात्रों की सभा को सम्बोधित किया था.
इस दौरान डॉ. कफील ने नागरिकता संशोधन के संबंध में भ्रामक तथ्य बताते हुए भड़काऊ भाषण दिया था. डॉ. कफील ने छात्रों में साम्प्रदायिक भावना भड़काते हुए दूसरे समुदाय के प्रति घृणा उत्पन्न करने वाला बयान दिया था. डॉक्टर कफील ने आरोप लगाया कि सीएए लाकर सरकार यह दिखाना चाहती है कि भारत एक देश नहीं है. एफआईआर में कहा गया कि खान ने शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने की कोशिश की.