BJP नेता तरुण चुघ ने शाहीन बाग को बताया ISIS जैसा, बोले- दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शाहीन बाग का मुद्दा सुर्खियों में है. इस पर सियासत खूब हो रही है. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में 47 दिनों से जारी प्रदर्शन अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं इसके पक्ष और विपक्ष में नारेबाजी भी जबरदस्त तरीके से हो रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 8:33 AM

नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शाहीन बाग का मुद्दा सुर्खियों में है. इस पर सियासत खूब हो रही है. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में 47 दिनों से जारी प्रदर्शन अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं इसके पक्ष और विपक्ष में नारेबाजी भी जबरदस्त तरीके से हो रहे हैं. खासकर, भाजपा नेता शाहीन बाग को लेकर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा बयान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुन चुघ का है जिन्होंने शाहीन बाग की तुलना आईएसआईएस से की है.

https://twitter.com/tarunchughbjp/status/1222397979245469697?ref_src=twsrc%5Etfw

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली भाजपा चुनाव सहप्रभारी तरुण चुग ने ट्वीट किया कि शाहीन बाग में सड़क बंद कर प्रदर्शनकारी दिल्लीवासियों के जेहन में भय पैदा कर रहे हैं, जहां महिलाओं को आगे किया गया है. चुघ के मुताबिक, हम दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे. यहां आईएसआईएस का वह मॉड्यूल लागू नहीं किया जा सकेगा, जिसमें महिलाओं व बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है. तरुण ने आगे लिखा कि वह सड़क बंद करके लोगों के दिमाग में डर पैदा करना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम दिल्ली को जलने नहीं देंगे.
एक और ट्वीट में उन्होंने ठाकुर के बयान को हैशटैग करते हुए लिखा है, देश के गद्दारों को…. गलत नहीं है. भारत की अखंडता को किसी को भी तोड़ने नहीं देंगे. शाहीन बाग का मतलब शैतान बाग है. भारत में हाफिज सईद के विचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि इसी बयान के चलते अनुराग ठाकुर पर चुनाव ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया गया. वहीं शाहीनबाग को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद प्रवेश वरमा पर भी चुनाव आयोग ने कार्रवायी की.

Next Article

Exit mobile version