उत्तराखंड में बारिश जारी, भूस्खलन से कई सडकों पर यातायात बाधित

देहरादून: उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बारिश से हुए भूस्खलन के चलते धामों को जाने वाले चारों राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई सडकों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है जिससे सामान्य जनजीवन के अलावा चारधाम यात्र भी प्रभावित हुई है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर मध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 3:07 PM

देहरादून: उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बारिश से हुए भूस्खलन के चलते धामों को जाने वाले चारों राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई सडकों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है जिससे सामान्य जनजीवन के अलावा चारधाम यात्र भी प्रभावित हुई है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र और उसके आसपास भारी बारिश हुई और उखीमठ तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 103.75 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी.

जखोली में 47.05 मिलीमीटर, भटवाडी और नई टिहरी में 28 मिलीमीटर, बडकोट में 24.04 मिलीमीटर तथा उत्तरकाशी में 2208 मिलीमीटर, पुरोला और चिन्यालीसौड. में 16 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होती रही.

राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होते रहने से विभिन्न जगहों पर पहाडों से भूस्खलन हो गया. इससे राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कई सड.कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया.

Next Article

Exit mobile version