राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथिः राजघाट पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, नेताओं ने ऐसे किया याद

नयी दिल्लीः अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले राष्ट्रपति महात्मा गांधी की आज 72वीं पुण्यतिथि है. देश आज उन्हें नमन कर रहा है और उनके योगदान को सलाम कर रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औऱ सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2020 11:11 AM
नयी दिल्लीः अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले राष्ट्रपति महात्मा गांधी की आज 72वीं पुण्यतिथि है. देश आज उन्हें नमन कर रहा है और उनके योगदान को सलाम कर रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औऱ सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
– महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राजघाट जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
– कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी. बापू के मुंह से निकले आखिर शब्द ‘हे राम’ थे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर किसने क्या संदेश दिया, पढ़ें…
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधीजी का सत्य एवं अहिंसा का मार्ग आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक वीडियो ट्वीट कर महात्मा गांधी को नमन किया. वीडियो साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘बापू तुम जिंदा हो, खेतों में खलिहानों में न्याय, सत्य और प्रेम के अरमानों में’.

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1222731536744665089?ref_src=twsrc%5Etfw

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक अखबार में आर्टिकल लिखा है. राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि बापू ने विदाई लेते वक्त भी दुनिया को प्यार का संदेश दिया, मुझे उम्मीद है कि देश महात्मा गांधी के विचारों से काफी कुछ सीखेगा.

Next Article

Exit mobile version