निर्भया मामला: दोषी अक्षय की भी क्यूरेटिव पिटिशन SC से खारिज, दिल्ली कोर्ट में कल सुबह होगी सुनवाई
नयी दिल्लीः निर्भया गैंगरेप एवं हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रहे दोषियों के वकील ने, एक फरवरी को तय उनकी फांसी पर स्थगन की मांग के साथ आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया. यह याचिका विशेष न्यायाधीश ए के जैन के सामने आई जिस पर उऩ्होंने कहा […]
2012 Delhi gang rape case: Session Judge AK Jain has sought the status report from Tihar Jail authorities till tomorrow 10 am. Hearing on convicts plea seeking a stay on the date of the execution (February 1) to be held tomorrow at Delhi's Patiala House Court.
— ANI (@ANI) January 30, 2020
दोषी अक्षय की क्यूरेटिव पिटिशन भी खारिज
निर्भया गैंग रेप केस के दूसरे दोषी अक्षय को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. उसकी भी क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. अब मुकेश की तरह अक्षय भी राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर सकता है. बता दें कि मुकेश की दया याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होगी या नहीं, इसपर संशय अभी बना हुआ है. अक्षय ने फांसी रोकने की गुजारिश की थी, उसे भी खारिज कर दिया गया. यह फैसला जस्टिस एन वी रमन्ना, अरुण मिश्रा, आर एफ नरीमन, आर भानुमति और अशोक भूषण की बेंच ने सुनाया.
Supreme Court dismisses curative petition of Akshay Kumar Singh, one of the convicts in Delhi 2012 gangrape case. pic.twitter.com/mhUuv9eZPF
— ANI (@ANI) January 30, 2020