13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर में यात्री बस से संदिग्ध मावा और टॉफियां बरामद

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने एक यात्री बस से आज करीब 500 किलोग्राम मावा और चार बोरे टॉफियां बरामद की. इस बात की संदेह है कि इन दोनों खाद्य पदार्थों में मिलावट की गयी है. एसडीएम रजनीश कसेरा ने बताया कि प्रशासन ने अज्ञात सुत्र की सूचना पर यात्री बस को इंदौर […]

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने एक यात्री बस से आज करीब 500 किलोग्राम मावा और चार बोरे टॉफियां बरामद की. इस बात की संदेह है कि इन दोनों खाद्य पदार्थों में मिलावट की गयी है.

एसडीएम रजनीश कसेरा ने बताया कि प्रशासन ने अज्ञात सुत्र की सूचना पर यात्री बस को इंदौर के उपनगरीय क्षेत्र मांगलिया में रुकवाया और इस वाहन में रखे मावे और टॉफियों को मिलावट के संदेह पर जप्‍त कर लिया है. यह बस ग्वालियर से इंदौर आ रही थी.

एसडीएम ने बताया कि पूछताछ के दौरान बस के चालक, कंडक्टर और यात्रियों ने संदिग्ध मावे और टॉफियों के बारे में कोई जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया.

कसेरा ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध मावे और टॉफियों के नमूने ले लिये हैं. अगर प्रयोगशाला जांच के दौरान ये खाद्य पदार्थ मिलावटी पाये गये, तो संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के जरिये पता लगाया जा रहा है कि इन खाद्य पदार्थों की यी खेप किसने भेजी थी और यह कहां जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें