14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

येदियुरप्पा को 99 प्रतिशत उम्मीद, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कल तक मिल जाएगी मंजूरी

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें 99 प्रतिशत उम्मीद है कि 31 जनवरी तक केंद्रीय नेतृत्व से बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंजूरी मिल जाएगी. येदियुरप्पा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुरुवार शाम को मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए […]

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें 99 प्रतिशत उम्मीद है कि 31 जनवरी तक केंद्रीय नेतृत्व से बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मंजूरी मिल जाएगी. येदियुरप्पा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुरुवार शाम को मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए मिलने का समय मिला है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने के लिए उनकी उपलब्धता को देख रहे हैं.

बेंगलुरु से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में उनसे (केंद्रीय नेताओं) मुलाकात के बाद मैं कल सुबह (बेंगलुरु) लौटूंगा. मैं वहां मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए जा रहा हूं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार संभव है, येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘99 फीसदी उम्मीद है कि इसकी मंजूरी मिल जाएगी और मैं वहां (दिल्ली) से कल लौटूंगा.’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नये मंत्रियों के शपथ दिलाने के साथ मंत्रिमंडल विस्तार का काम करेंगे और बहुत उम्मीद है कि यह शुक्रवार को ही होगा। इस बीच मुख्यमंत्री के दिल्ली रवाना होने से पहले विधायक मुर्गेश नीरानी और के सुधाकर सहित मंत्री पद के अकांक्षी कई विधायकों ने उनके आवास पर जा कर उनसे मुलाकात की.

येदियरप्पा मंत्री पद के इच्छुक विधायकों की लॉबिंग के बीच केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी मिलने का उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियां भी मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर भाजपा और येदियुरप्पा पर निशाना साध रही है और उनका आरोप है कि वह कमजोर है और प्रशासन निष्क्रय हो गया.

मुख्यमंत्री ने पहले ही साफ कर दिया कि जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस से बगावत करने के कारण अयोग्य ठहराए गए और भाजपा की टिकट पर दोबारा चुने गए 11 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. इसलिए अब बाकी बचे मंत्री पद को लेकर विधायक प्रयास कर रहे हैं.

भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व सभी 11 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का इच्छुक नहीं है और वह पार्टी के प्रति वफादार रहे नेताओं को भी मौका देना चाहता है, ऐसे में देखना है कि इसे कैसे पूरा किया जाता है. ऐसी भी खबर है कि येदियुरप्पा कुछ पदों को अभी खाली रख सकते हैं.

येदियुरप्पा के मौजूदा मंत्रिमंडल में उन्हें लेकर करीब 18 मंत्री हैं जबकि राज्य में 34 मंत्री बनाए जा सकते है. सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा के लिए मंत्रिमंडल विस्तार करना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें अपने वादे के मुताबिक जीतने वाले अयोग्य विधायकों को शामिल करना होगा और साथ ही पार्टी के पुराने नेताओं को भी मौका देना होगा. पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कई नेता अपनी अनदेखी किए जाने से नाराज हैं.

येदियुरप्पा को विभिन्न जातियों और क्षेत्रों को भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व देना होगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि उपचुनाव में हारने वाले विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी. इसके बावजूद एएच विश्वनाथ (हुंसुर) और एमटीबी नागराज (होसकोटे) को मंत्री बनाने की मांग हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें