निर्भया मामला : तिहाड़ पहुंचा पवन जल्लाद, फांसी को लेकर अनिश्चितता कायम
नयी दिल्ली : निर्भया मामले में दोषियों को फांसी दिये जाने की तारीख से दो दिन पहले मेरठ जेल के जल्लाद पवन जल्लाद ने गुरुवार को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष ड्यूटी पर आमद दर्ज करा दी. अधिकारियों ने बताया कि पवन जेल परिसर में रहेंगे और शुक्रवार को रस्सी की मजबूती तथा अन्य चीजों […]
नयी दिल्ली : निर्भया मामले में दोषियों को फांसी दिये जाने की तारीख से दो दिन पहले मेरठ जेल के जल्लाद पवन जल्लाद ने गुरुवार को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष ड्यूटी पर आमद दर्ज करा दी.
अधिकारियों ने बताया कि पवन जेल परिसर में रहेंगे और शुक्रवार को रस्सी की मजबूती तथा अन्य चीजों की जांच करेंगे. पवन तीसरी पीढ़ी के जल्लाद हैं. निर्भया मामले में चार अभियुक्तों को एक फरवरी को फांसी पर लटकाया जाना तय हो चुका है, लेकिन उन्हें उस दिन फांसी दिये जाने की संभावना नहीं है क्योंकि अभियुक्तों में से एक ने बुधवार को राष्ट्रपति के पास अपनी दया याचिका दायर की. एक अन्य ने उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की है.