11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद का बजट सत्र आज से, पहले दिन होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण, फिर पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

नयी दिल्लीः संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है. बजट सत्र साल का पहला सत्र होता है. इसलिए पहले दिन राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हैं. उसी परंपरा के तहत आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. मोदी सरकार […]

नयी दिल्लीः संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है. बजट सत्र साल का पहला सत्र होता है. इसलिए पहले दिन राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हैं. उसी परंपरा के तहत आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.
राष्ट्रपति का अभिभाषण
राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार का विजय डॉक्यूमेंट माना जाता है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि आज के भाषण में राष्ट्रपति ना सिर्फ इस साल के लिए मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे. बल्कि 2024 तक मोदी सरकार की भावी योजनाओं की रुपरेखा भी देश के सामने पेश करेंगे. राष्ट्रपति सुबह 10.55 बजे संसद भवन पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी के अलावा, लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति उनकी अगुवाई करेंगे.राष्ट्रपति का अभिभाषण सुबह 11 बजे शुरु होना है.
2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आधे घंटे का विराम होगा जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग चलेगी जिसमें सरकार की ओर से 2019-20 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. चूंकि देश के आर्थिक हालात ठीक नहीं इसलिए सर्वेक्षण में देश के अर्थव्यवस्था की तस्वीर और उसकी चुनौतियों और निदान के बारे में बताए जाने की संभावना है.
इस आर्थिक सर्वे को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सदन के पटल पर रखेंगी. बीते कुछ महीनों में देश के आर्थिक हालात को देखते हुए ये सर्वे काफी अहम माना जा रहा है संसद का बजट सत्र आज से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया जायेगा.
बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा. माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बजट में कई कदमों का ऐलान तो होगा ही , करदाताओं को भी कुछ राहत मिल सकता है. इसके अलावा सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संयुक्त सत्र को दिए जाने वाले अभिभाषण पर भी सबकी नज़र रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें